उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

काशी में मोदीजी की जीत राम मंदिर निर्माण के लिए शुभ संकेत होगा: वसीम रिजवी

By

Published : May 18, 2019, 2:51 PM IST

Updated : May 18, 2019, 8:05 PM IST

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने वाले चुनाव से पहले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. वसीम रिजवी ने कहा कि काशी में पीएम मोदी की जीत अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक शुभ संकेत होगा.

पीएम मोदी की जीत को बताया राम मंदिर निर्माण के लिए शुभ संकेत.

लखनऊ: सातवें चरण के तहत 19 मई को वाराणसी में लोकसभा का चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव से एक दिन पहले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने पीएम मोदी की वाराणसी से जीत को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शुभ संकेत बताया है.

पीएम मोदी की जीत को बताया राम मंदिर निर्माण के लिए शुभ संकेत.

क्या बोले वसीम रिजवी:

  • बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी जीत अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुभ संकेत होगा.
  • देशद्रोही और नफरत फैलाने वाले लोग, जो भारत को खंडित करके एक और पाकिस्तान बनाना चाहते है.
  • यह जीत उनके विचारों की करारी हार होगी.
  • देश के सबसे बड़े चुनाव में भारत की जीत लगभग तय है.
  • भारत एक बार फिर पीएम मोदी के मजबूत और सुरक्षित हाथों में जाने को तैयार है.

बता दें कि रिजवी राम मंदिर के पक्ष में पहले भी कई बयान जारी कर चुके हैं, लेकिन जब आखिरी चरण के तहत बनारस में चुनाव होना है. उससे एक दिन पहले रिजवी ने बयान जारी कर फिर एक बार फिर मन्दिर राग छेड़ दिया है. रिजवी के इस बयान पर जहां एक ओर सियासी पारा चढ़ना तय माना जा रहा है, तो वहीं मन्दिर के नाम पर ध्रुवीकरण की आशंका एक बार फिर जताई जा रही है.

Last Updated : May 18, 2019, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details