वाराणसी: वाराणसी में पूरे 1 महीने तक चलने वाले काशी तमिल संगमम में मेहमानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. कल रात वाराणसी में तमिलनाडु से दूसरा ग्रुप इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचा है. इसके बाद आज यह सभी लोग से काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए गए, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
काशी तमिल संगमम कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए काशी पहुंचे तमिल भाषी श्रद्धालु मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. करीब 350 से अधिक श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्प वर्षा, डमरू वादन और शंख बजाकर किया गया. सभी दर्शनार्थी इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष लगाते रहे. उन्होंने बाबा का जलाभिषेक किया. सभी दर्शनार्थी मंदिर चौक में पहुंचे जहां मंदिर प्रशासन की ओर से अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला और स्वस्ति वाचन कर उनका स्वागत किया गया.
तमिल संगमम में शामिल होने काशी पहुंचे दूसरे जत्थे का भव्य स्वागत, दर्शन पूजन के साथ काशी भ्रमण
तमिल संगमम में शामिल होने काशी पहुंचे दूसरे जत्थे का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जत्थे ने दर्शन पूजन के साथ काशी भ्रमण किया.
काशी पहुंचा तमिलों का दूसरा जत्था.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर आने वाले हर श्रद्धालु के लिए प्रसाद की निशुल्क व्यवस्था की गई है, विशेषकर दक्षिण भारतीय भोजन कराया जाता है. इस कार्यक्रम में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा, विशेष कार्य अधिकारी उमेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.