वाराणसी :अवेशम इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नामक फर्जी कम्पनी बनाकर पांच वर्ष में धन दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी से लोगों का पैसा जमा कराने वाला, वाराणसी व सोनभद्र के 10 मुकदमों में वांछित फरार चल रहा 10 हजार का इनामिया अभियुक्त कृष्ण कुमार वर्मा उर्फ केके वर्मा को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
दरअसल, पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन व मुखबिर की सहायता से वाराणसी व सोनभद्र के भिन्न भिन्न थानों पर पंजीकृत 10 मुकदमों में वांछित अभियुक्त कृष्ण कुमार वर्मा उर्फ के.के. वर्मा पुत्र शिवलाल प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ग्राम भिटारी थाना लोहता जनपद वाराणसी का रहने वाला है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्त के पास से एक मोबाइल व 29500 रुपये नकद पुलिस ने बरामद किया है.
इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्हे ने बताया कि अभियुक्त कृष्ण कुमार वर्मा उर्फ के. के. वर्मा व अन्य ने अवेशम इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नाम की फर्जी कम्पनी बनाकर गरीब जनता से धन पांच वर्ष में दो गुना करने का लालच देकर कलेक्टिव स्कीम के तहत करीब 100 करोड़ रुपये जमा कराए तथा जनता को विश्वास कराने के लिए कम्पनी में ही फर्जी बॉन्ड तैयार कर दिए, जो बैकों की तरह ही दिखता था और बैंकों से रुपये निकालकर कम्पनी बंद करके भाग गया. वहीं, जनता के पैसों से तमाम जमीन खरीदी, जिसमें 8 करोड़ की जमीन कुर्क की जा चुकी है.