उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंचे डीएम दीवार के साथ गिरे - उत्तर प्रदेश समाचार

वाराणसी में गंगा और वरुणा दोनों नदियां उफान पर हैं. वहीं एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, यहां राहत सामग्री वितरण करने के दौरान कच्ची दीवार सीधे नीचे पानी में जा गिरी.

भरभराकर गिरी दीवार.

By

Published : Sep 19, 2019, 3:33 PM IST

वाराणसी:इन दिनों गंगा और वरुणा दोनों नदियां वाराणसी में उफान पर हैं. दोनों नदियों का पानी हजारों लोगों को बेघर कर चुका है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए अधिकारी खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उतर रहे हैं. इस दौरान वाराणसी में गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया, यहां राहत सामग्री वितरण करने के दौरान कच्ची दीवार सीधे नीचे पानी में जा गिरी. इस दौरान दीवार के पास मौजूद एक एनडीआरएफ के जवान को भी हल्की चोट आई है.

टला बड़ा हादसा.

बताया जा रहा है कि आज जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह एसएसपी आनंद कुलकर्णी और एनडीआरएफ की टीम में राजघाट समेत अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरण करने पहुंची थी. जिलाधिकारी खुद बच्चों को दूध, मिठाइयां और खाने-पीने के सामान देकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहे थे.

इस दौरान राजघाट क्षेत्र में ही एक निर्माणाधीन मकान की दीवार पर सहारा लेकर वह नीचे मौजूद लोगों को राहत सामग्री दे रहे थे. इस बीच वह कच्ची दीवार भरभरा कर नीचे गिर गई, जिसमें जिला अधिकारी भी नीचे आ गिरे और एनडीआरएफ का एक जवान भी दीवार गिरने से उसकी चपेट में आने से हल्का चोटिल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details