वाराणसी:मौसम तेजी से बदल रहा है. दिन में तेज धूप और रात होते ही तापमान में गिरावट हो रही है. ऐसे मौसम में लोग जल्द ही बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. खास तौर पर बुजुर्गों को अपना विशेष ख्याल रखना चाहिए. थोड़ी सी सावधानी उन्हें बड़ी समस्या से बचा सकती है. यह कहना है श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में जीरियाट्रिक क्लीनिक के प्रभारी डॉ. आरएन सिंह का.
हृदय रोगियों के लिए नुकसानदेह है ये बदलता मौसम
डॉ. आरएन सिंह का कहना है कि बदलते मौसम में तापमान के उतार-चढ़ाव के साथ ही लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. इसलिए लोग जल्द ही सर्दी, खांसी, जुकाम और फ्लू की चपेट में आ जाते हैं. इतना ही नहीं यह मौसम मच्छरजनित संक्रामाक बीमारियों का भी होता है. लोग मलेरिया, डेंगू जैसे रोगों की भी चपेट में आ जाते हैं. ठंड के चलते खून की नलिकाएं संकुचित हो जाती है. इसके कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने की संभावना अधिक होती है. लिहाजा ह्रदयरोगियों के लिए भी यह नुकसानदेय हो सकता है. ह्रदय रोग के अलावा शुगर, बीपी, दमा से पीड़ित बुजुर्गो को ऐसे मौसम में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती हैं. ताकि, इन बीमारियों से होने वाली परेशानियों से वह बच सकें.
इसे भी पढ़े-दिवाली पर महिला डॉक्टर ने दुकानदारों के दीयों को फोड़ा और की अभद्रता, देखें VIDEO