उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मणिकर्णिका घाट पर लग रही 'मोक्ष के लिए वेटिंग' - वाराणसी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां स्थित मणिकर्णिका घाट पर प्रतिदिन लोग मोक्ष की चाह में शवों को लेकर आते हैं. वहीं यहां के सभी प्लेटफार्म पानी में डूब चुके हैं. ऐसे में जहां एक बार में 10 शवों का ही दाह संस्कार किया जा सकता है, वहां एक बार में 25 से 30 शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है. इस वजह से यहां पर मोक्ष पाने के लिए जबरदस्त वेटिंग है.

मोक्ष के लिए वेटिंग

By

Published : Aug 20, 2019, 10:20 AM IST

Updated : Aug 20, 2019, 11:06 AM IST

वाराणसी:पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से काशी में गंगा खतरे के निशान तक पहुंचने वाली है. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों पर गौर करें तो मंगलवार सुबह 6 बजे तक गंगा का जलस्तर 69.60 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से महज 1.66 मीटर दूर है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से सबसे ज्यादा समस्या शवों का दाह संस्कार के लिए आने वाले लोगों को हो रही है. महाश्मशान मणिकर्णिका घाट के नीचे का पूरा इलाका डूब चुका है.

मणिकर्णिका घाट पर शवों के दाह संस्कार के लिए लग रही है लम्बी लाइन.

दरअसल महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर वाराणसी और आसपास के जिलों के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में शवों को दाह संस्कार के लिए लाया जाता है. यहां जिस प्लेटफार्म पर दाह संस्कार किया जाता है, वह इन दिनों पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है. गंगा बनारस की गलियों में घुस चुकी है और पूरा इलाके में हालात खराब हैं. इस वजह से अब छतों के ऊपर शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है. यहां भी सिर्फ 10 शवों को ही एक बार में जलाया जा सकता है, जिसके कारण आसपास के खाली स्थान पर लोग शवों को रखकर दाह संस्कार के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-काशी नगरी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से गलियों में हो रहा शवों का अंतिम संस्कार

शवों को जलाने के लिए 5 से 6 घंटे का वक्त लग रहा है, जिसके बाद दाह संस्कार की जगह मिल पा रही है. एक तरफ जहां शवों के दाह संस्कार और इन्हें मुक्ति दिलाने की चाह में यहां आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मणिकर्णिका तीर्थ पर धर्म-कर्म का कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. यहां के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं और मणिकर्णिका तीर्थ पर मौजूद सभी मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. गंगा अब बनारस की गलियों में घुस चुकी है, जो लोगों को डराने का भी काम कर रही है.

Last Updated : Aug 20, 2019, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details