वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है. लोगों के अंदर मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान शुरू होने से पहले ही लहुराबीर स्थित रमाकांत नगर कॉलोनी में मतदान करने वालों की जबरदस्त भीड़ उमड़ आई है.
मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह
- एक तरफ जहां सुबह सुबह लोग अपना काम छोड़कर पहले मतदान करने पहुंचे हैं. वहीं, वृद्ध दंपत्ति भी पहले मतदान फिर दूसरा काम की तर्ज पर वोट करने के लिए पहुंच चुके हैं.
- मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है, जो समय के साथ बढ़ती ही जा रही है.
- रमाकांत नगर कॉलोनी में मुस्लिम और हिंदू दोनों वोटर बड़ी संख्या में देखने को मिलते हैं. यही वजह है कि यहां पर लोगों के अंदर जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है.
- सुबह-सुबह ही वृद्ध दंपत्ति 81 वर्ष के आदित्य शंकर भट्ट अपनी 71 साल की पत्नी गंगा भट्ट के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे.
- चलने-फिरने में दिक्कत के बावजूद गंगा भट्ट पति का हाथ पकड़ के धीरे-धीरे मतदान स्थल तक पहुंची हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं.
मुझे वोट देना है. इस बात को लेकर मैं कल रात से ही तैयार थी. विकास के मुद्दे पर मेरा मतदान होगा.
-गंगा भट्ट, बुजुर्ग महिला मतदाता
- वहीं, बीते तीन बार से इस कॉलिंग सेंटर पर पहले मतदाता के रूप में मतदान करने वाले श्रवण कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि हमारे लिए तो यह बड़ी बात है कि हम उस संसदीय क्षेत्र में मौजूद हैं, जहां से सीधे प्रधानमंत्री ही चुनाव लड़ रहे हैं.