वाराणसी: काशी में भी कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. ऐसे में काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने कोरोना मरीजों की मदद करने का निर्णय लिया है. मंदिर प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित लोगों को दवाएं वितरित की जाएंगी. फिलहाल कम आय वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने बजट जारी किया है.
दवा की 5 हजार पोटली बनकर तैयार
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों को मदद पहुंचाने का निर्णय लिया है. मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के मुताबिक फिलहाल पहले चरण में मंदिर प्रशासन की ओर से दवा की 5 हजार पोटली तैयार की गई हैं. इस पोटली में 5 दिनों की दवा और उसे इस्तेमाल करने के तरीके को शामिल किया गया है. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने बकायदा बजट तैयार किया है. कोविड जांच के लिए सैंपल देते ही संदिग्ध मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. संक्रमित पाए जाने पर मरीजों को घर पर सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
कोरोना मरीजों की मदद करेगा काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन, बांटेगा दवा की पोटली - बाबा विश्वनाथ मंदिर प्रशासन बांटेगा दवा
कोरोना महामारी से निपटने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने मदद का हाथ बढ़ाया है. बाबा के दरबार से अब कोरोना मरीजों को दुआ के साथ दवा की पोटली भी दी जाएगी. मंडलायुक्त की इस पहल से सैंपल देते ही मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें-KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप
पोटली में ये दवाएं हैं मौजूद
इस पोटली में 5 दिन की दवा मौजूद है. पोटली में अजिथ्रोमाइसिन 500 एमजी, डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी, एवरमेक्टिन 12 एमजी, पैरासिटामॉल 500 एमजी, जिंक टेबलेट 40 एमजी और विटामिन सी 500 एमजी शामिल है. पोटली में सुझाव की एक पर्ची भी दी जा रही है, जिसमें काढ़ा पीना, गर्म पानी से गरारा करना एवं भाप लेने का सुझाव दिया गया है. इसके अलावा हवादार कमरे में सोने और पेट के बल आधे घंटे लेट कर धीमी व गहरी सांस लेने का भी सुझाव दिया गया है.