वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन की घोषणा की है. इससे हर जगह हड़कंप मच गया, लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को उठानी पड़ रही है, जो रोज कमाने खाने वाले या सड़कों पर अपना जीवन यापन करने वाले हैं. इनके पास खाने तक की दिक्कतें पैदा हो गई हैं.
इन सबके बीच वाराणसी में देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने सड़क पर रहने वाले लोगों का पेट भरने का बीड़ा उठाया है. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह खुद खाने के पैकेट लेकर सड़कों पर उतर गए. उन्होंने रेलवे स्टेशन से लेकर रोड साइड तक मौजूद मजदूर भूखे और जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से खाने के पैकेट बनाकर जरूरतमंद और गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है. निश्चित तौर पर इस महामारी के समय उन लोगों को यह मदद बड़ी राहत दे रहा होगा, जो लॉकडाउन के बाद खाने के लिए मोहताज हो चुके हैं.
पढ़ें-प्रयागराज: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विधायक निधि से सवा करोड़ रुपये की मदद का किया ऐलान
प्रशासनिक आह्वाहन के बाद बहुत से सहायता समूह और सामाजिक संस्थाएं और मठ भी आगे आये हैं. अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वरपुरी ने भी अन्नपूर्णा अन्य क्षेत्र की तरफ से भूखों को खाना खिलाने का बीड़ा उठा लिया है. इसके अलावा कई सामाजिक संस्थाएं अपनी तरफ से 50 से 100 लोगों तक खाना पहुंचाने और उनका पेट भरने की जिम्मेदारी उठाने को तैयार है.