उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर फिर से खुली विश्वनाथ धाम ट्रस्ट की हेल्प डेस्क

बाबा विश्वनाथ का दर्शन (Baba Vishwanath Darshan) करने वाले लोगों की सहूलियत के लिए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर विश्वनाथ धाम ट्रस्ट की हेल्पडेस्क (Vishwanath Dham Trust Helpdesk) शुरू की गई है.

Etv Bharat
विश्वनाथ धाम ट्रस्ट का हेल्पडेस्क

By

Published : Sep 9, 2022, 6:21 PM IST

वाराणसी:प्रतिदिन हजारों लाखों की संख्या में लोग बाबा विश्वनाथ का दर्शन (Baba Vishwanath Darshan) करने धर्म नगरी काशी आते हैं लेकिन वाराणसी स्टेशन पर उतरने के बाद जानकारी के अभाव में कई बार वो न सिर्फ ठगी का शिकार होते हैं, बल्कि दर्शन भी नहीं कर पाते हैं. परन्तु अब ऐसा नहीं होगा. रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद उन्हें एक हाथ खास गाइड की मदद मिलेगी, जिससे लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन आसानी से कर पाएगे. साथ ही धाम में उनके अनुसार पूजन अर्चन भी कराएगा. ये गाइड सभी यात्रियों के लिए निःशुल्क रहेगा.

दरसअल यात्रियों की सहूलियत के लिए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन (Varanasi Cantt Railway Station) के मुख्य द्वार के ठीक सामने विश्वनाथ धाम की ओर से विश्वनाथ धाम ट्रस्ट का हेल्प डेस्क (Vishwanath Dham Trust Help desk) बनाया गया है, जो यात्रियों के लिए स्मार्ट टूरिस्ट गाइड बना हुआ है. इस हेल्प डेस्क में शिफ्ट वाइज कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं, जो यात्रियों को निःशुल्क सुविधाएं प्रदान करते है. प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में लोग यहां आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

विश्वनाथ धाम ट्रस्ट का हेल्पडेस्क के बारे में जानकारी देते ट्रस्ट के शिफ्ट इंचार्ज शिव राम

कैंट रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का कहना है कि यह गाइड उन्हें पसंद आ रहा है. इस सेंटर से उन्हें काफी सुविधाएं मिल रही है. इस हेल्प डेस्क के जरिए न सिर्फ उन्हें बाबा विश्वनाथ के धाम कैसे पहुंचा जाए, इसकी जानकारी मिल रही है बल्कि सुगम दर्शन की भी व्यवस्था की गई है. इससे वह टिकट उपलब्ध करके बाबा के सुगम दर्शन प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:गंगा के रौद्र रूप में समाया काशी का कारोबार, व्यापारियों को हो रहा करोड़ो का नुकसान

गौरतलब है कि कई बार लोग विश्वनाथ धाम के अलावा काशी के अन्य मंदिरों में भी दर्शन की चाह रखते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में उनकी चाह अधूरी रह जाती है. उन सभी समस्याओं को दूर करने का काम विश्वनाथ धाम का ट्रस्ट कर रहा है. इस ट्रस्ट के शिफ्ट इंचार्ज शिव राम उपाध्याय ने बताया कि कोरोना काल में ये केंद्र बंद हो गए थे, इसके बाद इसे फिर से शुरू किया गया है. ये विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के द्वारा संचालित किया जाता है. रेलवे स्टेशन पर आने वाले जो भी यात्री यहां आकर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें सभी तरीके की सूचनाएं प्रदान की जाती हैं. प्रत्येक दिन यहां 40 - 50 की संख्या में लोग जानकारी के लिए आते हैं. इसके बाद यदि उनकी इच्छा होती हैं तो यहां सुगम दर्शन व विशेष पूजा के लिए टिकट भी उपलब्ध कराया जाता हैं.

उन्होंने बताया कि अक्सर जानकारी के अभाव में लोग यहां ठगी के शिकार हो जाते हैं, चाहे वह ऑटो के नाम पर हो या फिर विश्वनाथ धाम दर्शन के नाम पर. यहां आने वाले लोगों को यह बताया जाता है कि उन्हें कहां ऑटो लेकर जाना है, कितनी बार ऑटो बदलना है, बुकिंग का क्या चार्ज हो सकता है, इसके साथ ही मन्दिर के लिए कितना पैदल चलना है, जिससे वो बिना किसी भ्रम के सहजता से बाबा का दर्शन कर लें.

यह भी पढ़ें:राजमहल क्रूज पहुंच रहा बनारस, पहली बार गंगा के रास्ते पर्यटक करेंगे काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details