वाराणसी:पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्टर जारी किया है. अरुण पाठक ने विवादित पोस्टर जारी करते हुए सरकार पर तंज कसा है.
दरअसल, बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक विवादित पोस्टर जारी किया है. इसमें उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. अरुण पाठक ने लिखा है कि 'अपनी बहू-बेटियो की इज्जत से खिलवाड़ करवाओ, सरकारी नौकरी व सुविधाएं पाओ'.