उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने किया शास्त्रीघाट पर हनुमान चालीसा का पाठ, सौंपा पत्रक - up latest news

वाराणसी में वरुणा नदी स्थित शास्त्री घाट पर गुरुवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और देश विरोधी ताकतों के विरोध में भी प्रदर्शन किया.

etv bharat
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने किया शास्त्रीघाट पर हनुमान चालीसा का पाठ

By

Published : Jun 16, 2022, 4:43 PM IST

वाराणसी: वरुणा नदी स्थित शास्त्री घाट पर गुरुवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और देश विरोधी ताकतों के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि, हम लोकतंत्र पर भीड़तंत्र को हावी नहीं होने देंगे.उन्होंने एसीएम फोर्स अंशिका दीक्षित को राष्ट्रपित को संबोधित ज्ञापन सौंपा और देश में बढ़ रही इस्लामिक कट्‌टरता पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, हिंसा कर माहौल खराब करने वालों पर पुलिस और प्रशासनिक महकमा को सख्ती के साथ पेश आए.

जिले में जुमे को लेकर वाराणसी पुलिस और सभी खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.एलआईयू की टीम अतिरिक्त सतर्कता के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त कर रही है. साथ ही वाराणसी पुलिस भी लगातार धर्मगुरुओं और मस्जिदों के इमामों से संवाद कर शांती बनाए रखने की अपील कर रही है.

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने किया शास्त्रीघाट पर हनुमान चालीसा का पाठ

इसे भी पढ़े-प्रदेश भर में कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, फिर से न हो पत्थरबाजी जैसी घटना

इस संबंध में बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के महानगर सह मंत्री आनंद कुमार पांडेय ने कहा कि, 'हमारी सनातन परंपरा पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है. हमारे देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है.लोकतंत्र पर भीड़तंत्र को हावी करने का प्रयास किया जा रहा है. नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी दी जा जा रही है.उन्होंने कहा कि, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर धार्मिक कट्‌टरता पर सख्ती के साथ रोक लगाने की मांग की गई हैं.उपद्रवियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई कर उन्हें पनपने का अवसर न दिया जाए.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप



ABOUT THE AUTHOR

...view details