वाराणसी:ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस को लेकर जिला जज अजय कृष्ण विशेष ने 11 अक्टूबर को अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है. लेकिन, इसके पहले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन और हरिशंकर जैन इस पूरे मामले पर कार्बन डेटिंग की मांग को लेकर अपनी बातें स्पष्ट करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि ज्ञानवापी की हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. ज्ञानवापी के लिए न कोई फंड रिलीज एक्सरसाइज करना है और न इसे राजनीतिक लड़ाई का केंद्र बनने देना है.
उन्होंने आगे कहा कि काशी हमारी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी है. यह कानूनी लड़ाई सिर्फ हमारे आराध्य के लिए है. हमारा उद्देश्य सिर्फ एक है कि इतिहास में जो तलवारों के बल पर हुआ, उसे अब कलम से सही किया जाए. इसीलिए हमने कोर्ट से मांग की है कि मजबूत साक्ष्य के मद्देनजर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से वैज्ञानिक पद्धति से ज्ञानवापी के वजूखाने में मिले शिवलिंग और उसके इर्द-गिर्द के क्षेत्र की जांच कराई जाए.
विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ यही है कि काशी में पांच कोस का जो अविमुक्त क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र था. वह अपने प्राचीन गौरव को दोबार पाए. कश्मीर में हिंदू मंदिरों की जो हालत हुई और कैसे प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के विरोध में वहां हजारों मंदिर तोड़े गए. उनके रिस्टोरेशन की बात आगे आने वाले दिनों में उठेगी.
राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस देश में सांस्कृतिक पहचान और इस देश के झूठे इतिहास व झूठे साहित्य के खिलाफ एक युद्ध चल रहा है. क्या आप यह जानना चाहते हैं या नहीं जानना चाहते हैं कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ. आखिर यह कहां लिखा है और किसने बताया है. अगर 15 अगस्त 1947 को ट्रांसफर ऑफ पॉवर हुआ था, तो उसे आप कहते हैं कि भारत आजाद हुआ था. अगर भारत आजाद हुआ था, तो 1935 का गर्वमेंट ऑफ इंडिया एक्ट से ही भारतीय संविधान 90 प्रतिशत भरा पड़ा हुआ है.
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि शिवाजी से बड़ा कोई योद्धा नहीं था. लेकिन, एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने कहा कि शिवाजी एक पहाड़ी चूहा है. अब आपका या हमारा बेटा आईएएस बनना चाहता है, तो उसे उस प्रोफेसर की बात ही लिखनी पड़ेगी. तभी हमारा बच्चा पास होगा. इसके खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी होगी.