वाराणसी:शहर के अर्दली बाजार में रहने वाले विशेष भृगुवंशी को भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार से नवाजा है. विशेष भृगुवंशी बास्केटबॉल के प्लेयर हैं, जिनकी ऊंचाई 6 फुट 4 इंच है. फिलहाल विशेष को पहले से ही क्रिकेट में बेहद रूचि थी, मगर उनकी लंबाई को देखते हुए उन्होंने बास्केटबॉल का रुख किया. इसमें अपने नाम के अनुसार विशेष कौशल की बदौलत उन्होंने देश का नाम रोशन किया. यही नहीं उन्होंने कई गोल्ड मेडल अपने नाम किए और पूरा जीवन बास्केटबॉल को ही समर्पित कर दिया.
काशी के लाल को मिला अर्जुन पुरस्कार, परिवार की खुशी की सातवें आसमान पर - vishesh from varanasi received arjun award
वाराणसी के रहने वाले विशेष भृगुवंशी को भारत सरकार की तरफ से अर्जुन पुरस्कार मिला है. बेटे को अवॉर्ड मिलने के बाद विशेष के माता-पिता बेहद खुश हैं.
शुरूआत में क्रिकेट में थी रुचि
विशेष भृगुवंशी की मां का कहना है कि जिस तरीके से मेरा लाल अपने पसीने को बहाकर बास्केटबॉल की दुनिया में अपना नाम हासिल किया है. उसे देखते हुए अगर भारत सरकार ने उसे अर्जुन पुरस्कार से नवाजा है, तो यह उसकी काबिलियत की बदौलत है. आज पूरा परिवार बेहद खुश है और देश विशेष पर गर्व कर रहा है. मां ने पुराने दिन याद ताजा करते हुए यह बताया कि किस तरीके से वह बास्केटबॉल के पीछे दीवाना रहता था. मां ने यह भी बताया कि उसकी रुचि क्रिकेट में भी हुआ करती थी, लेकिन अपनी लंबाई को देखते हुए विशेष ने बास्केटबॉल को चुना और उसमें भी अपने मेहनत की बदौलत देश का नाम रोशन किया. इसे देखते हुए भारत सरकार ने उसे अर्जुन पुरस्कार से नवाजा है.
राष्ट्रपति ने ताली बजाकर किया विशेष का हौसला अफजाई
पूरे परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है और लोगों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है. जब टीवी पर विशेष राष्ट्रपति के सामने आए और विशेष के नाम का उद्घोष हुआ, तो मां और पिता के चेहरे में एक अजीब सी खुशी की लहर दौड़ गई. मां ने पिता को बधाई दी और यह कहा कि भगवान ने हमारी मनोकामना पूरी की. जिस तरीके से देश के राष्ट्रपति ने ताली बजाकर विशेष का हौसला अफजाई किया, उससे पूरा घर अभिभूत है. फिलहाल उन्होंने भारत सरकार की खूब तारीफ की और यह भी कहा कि जो भी खिलाड़ी पूरी शिद्दत से अपने खेल के प्रति समर्पित हैं. उन्हें यह पुरस्कार मिलना सौभाग्यशाली है.