वाराणसी: कोविड संकट में लोगों के जीवन को बचाने की मुहिम के लिये विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित विश्व के पहले अनाज बैंक ने वाराणसी के सुभाष भवन, इन्द्रेश नगर और लमही में 24 घंटे चलने वाला वॉर रूम गठित किया है. इस वॉर रूम के माध्यम से कोविड मरीजों एवं उनके परिजनों तक अनाज, भोजन एवं दवा पहुंचाकर उनकी मदद की जा रही है. इसके साथ ही विशाल भारत संस्थान के सेवादूत होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे कोविड मरीज की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं.
कन्सन्ट्रेटर संचालित करने हेतु सेवादूतों को किया गया प्रशिक्षित
दिल्ली की सेवा इंटरनेशनल ने विशाल भारत संस्थान के 24 घंटे के वॉर रूम को 5 लीटर वाला 5 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराया है. इन ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर का प्रयोग करने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला मास्टल मेडिकल सिस्टम की ओर से सहायक निदेशक आदित्य विक्रम शाह द्वारा सुभाष भवन में आयोजित की गयी. जिसमें सेवादूतों को ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, तापमान, ब्लड शुगर मापने का प्रशिक्षण भी दिया गया.
इन्द्रेश कुमार ने किया कार्यशाला का शुभारम्भ
कार्यशाला का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इन्द्रेश कुमार ने दिल्ली से ऑनलाइन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस समय सेवादूत के साथ स्वास्थ्य सेवादूतों की भी जरूरत है. प्रशिक्षित स्वास्थ्य सेवादूत घर में कोविड का इलाज करा रहे बीमार लोगों एवं उनके परिजनों की मदद कर सकते हैं. ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर को संचालित करने हेतु प्रशिक्षण की जरूरत है. मास्टल मेडिकल सिस्टम और विशाल भारत संस्थान ने मिलकर चिकित्सा उपकरण को संचालित करने का प्रशिक्षण देना इस समय अत्यन्त आवश्यक है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिये यह प्रशिक्षण वरदान साबित होगा.
24 घंटे के वॉर रूम से अब तक अनाज, भोजन और दवा उपलब्ध करायी जा रही थी अब सेवा का विस्तार कर विशाल भारत संस्थान ऑक्सीजन की भी मदद करेगा. विशाल भारत संस्थान ने 24 घंटे के वॉर रूम का विस्तार कर पातालपुरी मठ, नरहरपुरा और उमा सदन, खुशहाल नगर को ऑक्सीजन एवं दवा का केन्द्र बनाया है.