वाराणसी: पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'कृषि कानून 2020: मुद्दे और चुनौतियां' विषयक ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने किया. इस अवसर पर आयोजित सभा को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष सरदार वी. एम. सिंह ने संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि उद्योग-व्यापार जगत की ग्रोथ को रसातल में पहुंचाने वाले पूंजी घरानों को देश की कृषि सौंपने का कानून दुर्भाग्यपूर्ण है, जो किसानों के हितों पर गहरा आघात करेगा. उन्होंने कहा कि 67 साल से यूपी में गन्ने का किसान कॉन्ट्रैक्ट खेती करता और खून के आंसू रोता है. क्या अभी तक कश्मीर का सेब या अखरोट और महाराष्ट्र के केला या प्याज देश भर में नहीं जाता रहा है. वह तब व्यापारी करता था और अब बड़ा उद्योगपति करेगा.