उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: प्लास्टिक की धरपकड़ के नाम पर निगम कर्मियों की गुंडागर्दी, वीडियो वायरल - वाराणसी निगम कर्मियों की गुंडागर्दी

यूपी के वाराणसी में नगर निगम कर्मियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नगर निगम प्रवर्तन दल के एक्स आर्मी मैन लोगों से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.

निगम कर्मियों की गुंडागर्दी

By

Published : Oct 18, 2019, 5:44 PM IST

वाराणसी: सरकार की ओर से प्लास्टिक से बने सामानों और प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जा चुका है. इन सबके बीच वाराणसी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामला शिवपुर इलाके का बताया जा रहा है. जहां प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची नगर निगम प्रवर्तन दल और उसमें शामिल एक्स आर्मी मैन की टीम ने लोगों के साथ जमकर मारपीट की.

निगम कर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल.

निगम कर्मियों की गुंडागर्दी
दरअसल नगर निगम वाराणसी की तरफ से प्रवर्तन दल में एक्स आर्मी मैन की 12 सदस्यीय एक टीम तैयार की गई है. यह टीम लोगों को अतिक्रमण न करने के साथ ही प्लास्टिक को लेकर अवेयर करने और इसकी धरपकड़ करने का काम कर रही है. इसके बाद प्रवर्तन दल की ये टीमें अब अलग-अलग इलाकों में सख्त कार्रवाई कर लोगों से जुर्माना वसूल रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को शिवपुर इलाके में इस टीम के सदस्य प्रवर्तन दल की टीम के साथ छापेमारी कर प्लास्टिक पकड़ने के लिए पहुंचे थे.

लोगों का आरोप है कि एक दुकान में जो थर्माकोल की प्लेट गिलास और अन्य चीजों के बेचने का काम करते थे. उनके घर में प्रवर्तन दल की टीम जबरन घुसने लगी. घर में सिर्फ महिलाओं की मौजूदगी थी. जिसपर लोगों ने मना किया फिर भी वह लोग नहीं माने और महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की कर घर में घुस गए.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: पीएम मोदी की इलेक्ट्रॉनिक चाक अब दे रही कुम्हारों को शॉक

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इसके बाद एक चाय वाले के यहां से कुछ प्लास्टिक पाए जाने पर उसका 25000 रुपये का चालान करने लगे, जिसका बगल में साड़ी बेचने वाले कारोबारी ने इसका विरोध किया. तो निगम कर्मियों ने विरोध करने वाले को जमकर मारा-पीटा और जबरन गाड़ी में भरकर ले जाने लगे. जिसका विरोध करने पर निगम कर्मी वहां से भाग खड़े हुए. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में निगम का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. साथ ही लोगों में इसे लेकर काफी नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details