वाराणसी:वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस आमजन को लगातार ट्रैफिक नियमों से अवगत कराती रहती है. वहीं कुछ लोग उसका शत प्रतिशत पालन करते है, तो कुछ नियमों को तोड़ते है. इसका खामियाजा उन्हें चालान के रूप में भुगतना पड़ता है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली एक तस्वीर मंगलवार को वाराणसी सामने आयी. ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर वाराणसी में छह बच्चों के साथ बाइक सवार (Man on bike with six children in Varanasi) जा रहा था. तस्वीर में 4 बच्चे बाइक सवार के पीछे और दो उसके आगे बैठे दिख रहे हैं.
वहीं जब वायरल तस्वीर के विषय में पूछा गया तो कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्र ने बताया कि मंगलवार शाम कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे इस बाइक सवार को रोका गया था और जमकर फटकार लगाई. एक ही बाइक पर 6 बच्चों को लेकर जा रहे इस शख्स ने अपने बच्चों साथ ही अन्य बच्चों का जीवन को भी खतरे में डाल दिया था. जब थानाध्यक्ष इस शख्स की बाइक का चालान करने जा रहे थे, तो बाइक के पीछे बैठे बच्चों ने कहा कि पुलिस अंकल हमारे पापा को इस बार छोड़ दिजिए. अब से ऐसा नहीं होगा.