वाराणसी:जिले में कोरोना मरीज के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. गुरु नानक कन्वेंट के मरीज का आरोप है कि अस्पताल में संक्रमित मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है. संक्रमित मरीज को दवाएं नहीं दी जा रही हैं. इस बात का खुलासा मरीज ने परिचित से फोन पर बातचीत में किया. वहीं पीड़ित मरीज का बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. मरीज की मौत के बाद सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. मृतक मरीज से बात करने वाले शख्स ने बताया कि मरीज ने कहा था कि ठीक से इलाज नहीं हो रहा है. वहीं इस मामले में बीएचयू का कहना है यह गलत आरोप है.
बीएचयू में लापरवाही का मामला, कोरोना मरीज की मौत के बाद ऑडियो वायरल - वाराणसी न्यूज
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना मरीज के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बीएचयू में भर्ती कोरोना संक्रमित इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. मरीज की मौत के बाद सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें मृतक मरीज अपनी करीबी से बीएचयू में हो रही लापरवाही के बारे में बता रहा है.
देश में वैश्विक बीमारी जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं. वाराणसी में कोरोना संक्रमित का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने परिचित से बातचीत करते हुए बीएचयू में संक्रमित मरीजों का ठीक से इलाज न होने की बात कह रहा है. परिजनों का दावा है कि हॉस्पिटल से मरीज ने अपने करीबी से बात करके बीएचयू के हालात के बारे में बताया था. शुक्रवार को बीएचयू द्वारा मरीज के डेडबॉडी के साथ भी लापरवाही का मामला सामने आया. एंबुलेंस वाला शव को विद्युत शवदाह गृह के पास ही छोड़कर चला गया था.
बता दें कि सांस लेने की दिक्कत होने पर 21 जून को मरीज को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कोविड-19 वार्ड एडमिट कराया गया था, जहां शुक्रवार देर रात उसकी हालत खराब होने पर आईसीयू ले जाया गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. मृतक पेशे से अधिवक्ता और छात्र संघ के पदाधिकारी था. मृतक मरीज के सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो ने एक बार फिर बीएचयू और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं बीएचयू के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने व्हाट्सएप के माध्यम से इस ऑडियो द्वारा बीएचयू पर लगाए आरोप को गलत बताया है.