वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 47वें जन्मदिन के मौके पर समाजवादी युवजन सभा के सदस्य काफी उत्साहित दिखे. इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने मास्क और सैनिटाइजर बांटे, लेकिन इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.
वाराणसी के गंगा किनारे राजेंद्र प्रसाद घाट पर सैनिटाइजर और मास्क वितरण कर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने ने सादगी के साथ मनाया. इस दौरान कार्यकर्ता कोविड माहमारी को भूल गए और उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
समाजवादी युवजन सभा के सदस्यों ने बांटे सैनिटाइजर और मास्क कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को सैनिटाइजर और मास्क का वितरित किए. जिला प्रशासन ने सपा कार्यकर्ताओं की इस चूक का वीडियो बनाया है. साथ ही प्रशासन की ओर से कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.
पढ़ें:लखनऊ: 47 साल के हुए अखिलेश, डिम्पल यादव ने दी बधाई
यहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 47वां जन्मदिन मनाया गया. उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया में बधाइयों का तांता लगा हुआ है. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से सादगी से अपना जन्मदिन मनाने की अपील की थी. उन्होंने कहा है कि उनके जन्मदिन पर पौधरोपण करें. वहीं उनके आह्वान के बाद पार्टी कार्यकर्ता उनके 47वें जन्मदिवस पर 47 पौधे लगाएंगे. वहीं अस्पतालों में मास्क और सैनिटाइजर बांटने के साथ ही अनाथालय में खाना भी खिलाएंगे.