उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: ग्रामीणों ने प्रधान का किया विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन

यूपी के वाराणसी में सोमवार को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने जिला प्रशासन से प्रधान पर कार्रवाई करने की मांग की.

ग्राम प्रधान के विरोध में किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 23, 2019, 8:11 PM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के हरहुआ ब्लाक के सुतबल गांव के ग्राम वासीयों ने सोमवार को प्रधान के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान गांव की महिलाओं ने प्रधान पर सरकारी योजनाओं की सुविधाओं के वितरण में अनियमितता करने का आरोप लगाया. महिलाओं और ग्रामीणों ने हाथों में तख्ती-बैनर लेकर जिले के कचहरी परिसर में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

ज्ञापन के साथ ही ग्रामवासियों ने चेतावनी भी दी कि अगर प्रशासन ने प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

ग्राम प्रधान के विरोध में किया प्रदर्शन.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

  • सोमवार को हरहुआ ब्लाक के ग्रामीणों ने कचहरी परिसर में बैनर-तख्ती लेकर विरोध किया.
  • इस दौरान ग्रामीणों ने कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल काटा.
  • ग्राम वासियों का आरोप है कि प्रधान विकास कार्यों के नाम पर घोटालेबाजी कर रहा है.
  • सरकारी योजनाओं का लाभ अपात्र लोगों को दिया जा रहा है जो पात्र हैं उनकी कोई सुध नहीं है.
  • विरोध कर रहे ग्राम वासीयों ने प्रधान के विरुद्ध जांच हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
  • वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि अगर जिला प्रशासन प्रधान पर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो हम आगे भी प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.

पढ़ें:बीएचयू में हुआ युवा धर्म संसद का आयोजन, छात्रों को सनातन धर्म के प्रति किया गया जागरूक

अगर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो प्रशासन को चेताने के लिए हम आगे भी विरोध प्रदर्शन करेंगे. अगर वाराणसी जिला प्रशासन नहीं ध्यान देगा तो हम अपनी बातों को लेकर मुख्यमंत्री तक आ जाएंगे.
-छोटेलाल पटेल, ग्रामीण

जिस तरीके का व्यवहार ग्राम प्रधान गांव वालों के साथ कर रहे हैं, यह बेहद ही निंदनीय है क्योंकि केवल और केवल लाभ उनको दिया जा रहा है जो अपात्र हैं पात्र लोगों पर जरा सा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
-शिवकुमारी देवी, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details