वाराणसी:रोहनिया थाना अंतर्गत अमरा अखरी के प्रधान महेश प्रजापति को कुछ दिनों पहले मारपीट कर घायल कर दिया गया था. इसके बाद प्रधान और उनके भाई ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया, लेकिन अभी पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं सकी है.
प्रधान ने समर्थकों के साथ पुलिस चौकी का किया घेराव - crime news of varanasi
वाराणासी में बीते दिनों प्रधान के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है. इस बात से नाराज ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों ने शनिवार को पुलिस चौकी का घेराव किया.
रोहनिया थाना
इस बात से नाराज ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों ने शनिवार को अमरा अखरी चौकी का घेराव किया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द अपराधी पकड़े नहीं जाते हैं, तो वह प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों के पास जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे.