उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिंग रोड पर अंडरपास की मांग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - चिरईगांव में प्रदर्शन

वाराणसी जिले के चिरईगांव क्षेत्र में रिंग रोड पर अंडरपास की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. शंकरपुर गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव की सड़क के लिए अंडर पास नहीं दिया जा रहा है, जो कि ग्रामीणों के लिए बहुत जरूरी है.

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण.
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण.

By

Published : Jan 4, 2021, 5:10 PM IST

वाराणसीः चिरईगांव क्षेत्र के शंकरपुर (राजभर बस्ती) के पास से गुजर रही रिंग रोड फेज दो के काम को सोमवार को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों की मांग है कि वहां पर अंडरपास बनाया जाए, जिससे गांव के बच्चे आसानी से स्कूल और किसान अपने खेतों तक जा सकें.

शहर जाने का है मुख्य मार्ग
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क गौराकला (अढ़ियाबाजार), तोफापुर होते हुए रमना जाती है. इस पक्की सड़क से काफी लोगों का आवागमन होता है. स्कूली बच्चे, खेती-किसानी और गांव से शहर निकलने का मुख्य मार्ग है. इसलिए शंकरपुर (मंझारीबीर मंदिर) के पास अंडरपास बनाया जाना अति आवश्यक है.

पहले भी कर चुके हैं मांग
ग्रामीणों ने बताया कि इस मांग को लेकर पहले भी भारतीय किसान मजदूर यूनियन और जनसंघर्ष समिति के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को अवगत कराया था, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री और स्थानीय सांसद महेंद्र नाथ पांडेय से भी गुहार लगाई गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो 11 जनवरी से काम रोको आंदोलन करेंगे. धरने में मुख्य रूप से सियाराम यादव, मुन्ना यादव, भगेलू राजभर, रवींद्र यादव, हरिश्चंद्र सोनकर, मोनू यादव, धर्मेन्द्र यादव सिंटू, बृजेश यादव, पुन्नू राजभर सहित कई ग्रामीण शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details