उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदान में धांधली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, दोबारा चुनाव की मांग - वाराणसी का समाचार

वाराणसी के रोहनिया में धनपालपुर गांव के लोगों ने मंगलवार को बैठक की. जिसमें ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाते हुये दोबारा मतदान कराने की मांग की.

मतदान में धांधली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, दोबारा चुनाव की मांग
मतदान में धांधली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, दोबारा चुनाव की मांग

By

Published : Apr 21, 2021, 3:05 AM IST

वाराणसीः जिले के रोहनिया के आराजी लाइन विकासखंड इलाके में धनपालपुर गांव के लोगों ने बैठक की. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा मतदान कराने की मांग की.

ये है पूरा मामला

दरअसल वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान सोमवार को हुआ था. इसके तहत आराजी लाइन विकासखंड इलाके के धनपालपुर स्थित प्राइमरी पाठशाला में मतदान कराया गया था. प्रधान पद के प्रत्याशी और उनके समर्थकों का कहना है कि मतदान के दिन धनपालपुर स्थित प्राइमरी पाठशाला में प्रधान पद के लिए केवल 7 सौ मतदान पर्ची ही लाए गए थे. जिसके बाद पूछताछ में उन्होंने कहा कि पर्ची खत्म होने पर और लाया जाएगा. विरोध करने पर पर्ची लाई गयी. जिसकी वजह से बीच में मतदान बाधित भी रहा. जिसका विरोध करने पर पुलिस ने ग्रामीणों को लाठी भाजकर खदेड़ दिया. अब ग्रामीणों ने मतदान कर्मियों पर धांधली का आरोप लगाते हुये फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details