वाराणसी : रोहनियां मोहनसराय के ग्रामीणों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority) 19 के खिलाफ सीवरेज समस्या को लेकर मोहनसराय- अदलपुरा वाया मातलदेई मार्ग पर मोहनसराय स्थित हाई-वे का नाला जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. यही नहीं उनकी सफाई के अभाव में गांव का पानी विगत दो सालों से ओवरफ्लो (overflow) होकर अफना रहा है.
समस्या के समाधान नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने मोहन सराय सड़क पर बहते सीवरेज में खड़ा होकर धरना दिया. यही नहीं उन लोगों ने हाई-वे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसमें इलाके के पूर्वांचल किसान यूनियन, दलित फाउंडेशन, पंचायत प्रतिनिधि, मनरेगा मजदूर यूनियन और व्यापारियों ने पूरा साथ दिया.
ग्रामीणों ने कहा कि ये समस्या दो साल पुरानी है. उन लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसका स्थानीय प्रशासन और प्राधिकरण अगर 72 घंटे के अंदर स्थायी रूप से कोई हल नहीं निकालता है तो वे लोग और व्यापक रूप से धरना देंगे.
इसे भी पढ़ेःशहर में अब नहीं होगी जलभराव की समस्या, ये है प्लान
लोगों ने बताया की मोहनसराय- हंडिया राजमार्ग क्षेत्र का सबसे व्यस्त चौराहा होने के बावजूद यहां उपर्युक्त मार्ग पर सीवरेज बहने से जटिल समस्या है. उन्होंने इस समस्या को लेकर आलाधिकारियों तक गुहार लगायी किंतु आश्वासन के अलावा उनके हाथ कुछ हासिल नहीं हुआ.