वाराणसी :लोकसभा चुनाव 2024 और नगरी निकाय चुनाव को देखते हुए बीजेपी द्वारा मुस्लिम समाज को जोड़ने के लिए गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान की शुरुआत करेगी, जो कि 6 से 14 अप्रैल तक चलेगा. इसके तहत करीब 9 दिनों में एक करोड़ घरों में जाने का लक्ष्य बनाया है. इसकी शुरुआत भाजपा राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज द्वारा किया जाएगा. इसके तहत पसमांदा मुस्लिम समाज के लोग घर-घर गांव-गांव जाकर प्रधानमंत्री के 9 साल के विकास कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी देंगे.
बीजेपी द्वारा राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज की ओर से प्रदेश महामंत्री औरंगजेब आलम ने रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी के पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के. लक्ष्मण के आवाहन पर प्रदेश में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक शुरू होने वाले गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान के बारे में बताया गया. कहा कि इस अभियान में राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज के लोग अल्पसंख्यक पसमांदा बाहुल्य गांव में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के विकास कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को बारे में जन-जन तक पहुंचाने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है.