वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे. मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. उसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ, भोलेबाबा का दर्शन व पूजा-पाठ करने का सौभाग्य मिला. उनका कहना था कि जब-जब उनके जीवन में भोलेबाबा का दर्शन करने का मौका मिलता है, वो एक नई अनुभूति लेकर काशी से वापस जाते हैं.
ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा- इस बार जब वो दर्शन करने काशी विश्वनाथ मंदिर गए तो, भोलेनाथ के चरण पर मस्तक रखने का उन्हें सौभाग्य मिला. कॉरिडोर की भव्यता और बाबा का धाम देखकर बहुत प्रसन्नता हुई. बाबा के धाम से मां गंगा के दर्शन हुए. उन्होंने कहा- इसके लिए पीएम मोदी के प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. बाबा और मां गंगा के दर्शन कर पीएम मोदी के प्रति इस तरह का सम्मान जागृत हुआ है, जिसके स्वरूप व रूप का वर्णन करने की स्थिति में मैं नहीं हूं.
इसे भी पढ़ें-Covid Vaccination पर बोले पीएम मोदी, भारत की 'उपलब्धि अभूतपूर्व'