उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में निकाली गई योगी सरकार में हुए कार्यों की विकास यात्रा, फूंका गया कोरोना का पुतला

यूपी के वाराणसी में विजय राज हंस मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की योजनाओं एवं संस्था द्वारा 4 सालों में किए गए कार्यों को लेकर आज लहुराबीर से कचहरी तक विकास यात्रा निकाली जा रही है.

योगी सरकार में हुए कार्यों की विकास यात्रा
योगी सरकार में हुए कार्यों की विकास यात्रा

By

Published : Jan 2, 2022, 5:14 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विभिन्न पार्टियों द्वारा बूथ स्तर से मजबूत करने की तैयारी की जा रही है. वहीं, कुछ समाजसेवी संस्थाएं भी अपनी विचारधारा वाली पार्टियों का भी समर्थन कर रही हैं. इसको लेकर रविवार को विजय राज हंस मानव सेवा संस्थान ने योगी सरकार के चार सालों की कार्यों की विकास यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कोरोना वायरस का प्रतीकात्मक पुतला फूंका. साथ ही आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया.

इस अवसर पर विजय राज हंस मानव सेवा के संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की योजनाओं एवं संस्था द्वारा 4 सालों में किए गए कार्यों को लेकर आज लहुराबीर से कचहरी तक विकास यात्रा निकाली जा रही है.

योगी सरकार में हुए कार्यों की विकास यात्रा
वाराणसी में विजय राज हंस मानव सेवा संस्थान द्वारा 4 साल पूरे होने पर उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं योगी सरकार की योजनाओं को लेकर विकास यात्रा निकाली गई. यह यात्रा लहुराबीर से होते हुए कचहरी तक निकाली गई. विकास यात्रा के दौरान विजय राज हंस मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के नेतृत्व में लहुराबीर चौराहे पर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोरोना का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया.
श्रीनिवासन ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछले साढ़े सालों में विकास के बहुत काम किए गए हैं. जिसमें एनएच-4 की योजना, मुफ्त में अनाज,दवाई एवं कोरोना वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी के नेतृत्व में फिर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. श्रीनिवास ने आगे कहा कि लोग महंगाई की बातें कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त सामानों की बात नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details