वाराणसी: यूपी में बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए अधिकतर पार्टियों ने अपनी चुनावी रैली एवं सभाएं रद्द कर दी हैं. आम आदमी पार्टी ने वाराणसी के आठों विधानसभा में शनिवार को सभा एवं रैली किया जाना है, जिसको लेकर अब वर्चुअल सभा और रैली किया जाएगा. यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने दी.
यूपी विधानसभा 2022 (UP Vidhan Sabha 2022) को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी सारी रैली और जनसभाओं को वर्चुअल करने का फैसला किया हैं. इसी के तहत वाराणसी में आप सांसद, प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की सभी विधानसभाओं में 8 जनवरी की प्रस्तावित सभा को वर्चुअल रैली में तब्दील कर दिया गया है, जो कि शनिवार दोपहर 3 बजे होगी.
इसे भी पढ़ेंःUP Election 2022: संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- देश संविधान से चलेगा, मोदी-योगी से नहीं
प्रदेश चुनाव प्रभारी अभिनव राय ने जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल की गारंटी कि प्रत्येक घरों में 300 यूनिट फ्री बिजली, बेरोजगारों को नौकरी और नौकरी ना मिलने तक 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को 1000 रुपये महीना सहित तमाम योजनाओं और दिल्ली मॉडल की चर्चा के लिये, जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने के लिये पार्टी ने अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया हैं.
इसकी शुरुआत राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) की वर्चुअल रैली वाराणसी से हो रही है. अभिनव ने लोगों का आह्वान करते हुए अपील किया कि बड़ी से बड़ी संख्या में आप इस वर्चुअल रैली में जूम, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि से जुड़ें.
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि वर्चुअल रैली की पूरी तैयारी कर ली गयी है. सोशल मीडिया के लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गयीं हैं. वाराणसी के सभी आठों विधानसभाओं के प्रत्याशियों और पदाधिकारियों को रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारियां दी गयीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप