उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बालगृह में काम करते बच्चों का वीडियो हुआ वायरल, प्रशासन में मचा हड़कंप - children home in varanasi

जिले में बालगृह में बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में एक बच्चा टॉयलेट साफ कर रहा है. वहीं दूसरा बच्चा आटा गूंथ रहा है, जबकि तीसरा बच्चा बर्तन धो रहा है. मामला प्रकाश में आने के बाद सीडीओ ने जांच कराकर उचित कार्रवाई की बात कही है.

बालगृह में काम करते बच्चों का वीडियो वायरल हुआ.

By

Published : Jun 10, 2019, 10:53 PM IST

वाराणसी: रामनगर स्थित राजकीय बालगृह, जहां गुमशुदा बच्चों को उनके बेहतर कैरियर के लिए रखा जाता है. वहीं सोशल मीडिया पर बालगृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वहां रहने वाले बच्चों से टॉयलेट साफ कराया जा रहा है, झाड़ू लगवाया जा रहा है, रोटियां बनवाई जा रही है. विभागीय स्तर से हर काम के लिए स्टाफ रहने के बावजूद यहां रहने वाले इन बच्चों से काम करवाया जा रहा है. इस पूरे मामले पर सीडीओ गौरांग राठी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराकर उचित और कठोर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते सीडीओ गौरांग राठी.
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बच्चे काम करते दिख रहे हैं.
  • इसमें एक बच्चा टॉयलेट साफ कर रहा, जबकि दूसरा आटा गूथ रहा है. वहीं तीसरा बच्चा बर्तन धूल रहा है.
  • जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, प्रशासन में हड़कंप मच गया.
  • एक बच्चा वीडियो में टॉयलेट साफ करते दिख रहा है. उससे बात करने पर उसने कहा कि कपड़े धोते हैं और बहुत से काम कर लेते हैं.
  • महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस बालगृह में कुल 72 बच्चे हैं, जिसमें करीब 26 मंदबुद्धि के बच्चे भी शामिल है.
  • यहां रहने वाले बालकों की उम्र 10 से 18 साल तक है.

मीडिया के माध्यम से यह वीडियो संज्ञान में आया है. इसकी पूरी तरह सही जांच कराकर जो भी तथ्य सामने आएंगे एक कमेटी का गठन करके पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी. इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गौरांग राठी, सीडीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details