वाराणसीः जिले के चिरईगांव चौबेपुर थानांतर्गत भगतुआ अमौली गांव स्थित एक इंस्टिट्यूट के प्रबंधक और पूर्व विधायक की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. चिरईगांव विधानसभा से लगातार दो बार बीजेपी से विधायक रहे मायाशंकर पाठक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पूर्व विधायक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप
चिरईगांव विधानसभा से भाजपा के टिकट पर दो बार विधायक रहे मायाशंकर पाठक का घर भगतुआ में है. उन्होंने गांव बलुआ पहड़िया मार्ग पर इंजीनियरिंग कॉलेज खोल रखा है. आरोप है कि कॉलेज में छात्रा के साथ पूर्व विधायक ने छेड़खानी की. जब छात्रा के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो कॉलेज पहुंच कर आपत्ति जताई. इस पर पूर्व विधायक और प्रबंधक मायाशंकर ने उनसे माफी मांगी. इसी दौरान आक्रोशित परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए चेयरमैन की पिटाई कर दी. इसी दौरान वहां पर खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.