उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक की यूं हुई पिटाई, वीडियो वायरल - उत्तर प्रदेश सरकार

यूपी के वाराणसी जिले में पूर्व विधायक की पिटाई की वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.पूर्व विधायक मायाशंकर पाठक पर इंस्टिट्यूट के प्रांगण में छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाकर परजिनों ने पिटाई की.

भाजपा नेता की पिटाई
भाजपा नेता की पिटाई

By

Published : Jan 10, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 12:01 PM IST

वाराणसीः जिले के चिरईगांव चौबेपुर थानांतर्गत भगतुआ अमौली गांव स्थित एक इंस्टिट्यूट के प्रबंधक और पूर्व विधायक की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. चिरईगांव विधानसभा से लगातार दो बार बीजेपी से विधायक रहे मायाशंकर पाठक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भाजपा नेता की पिटाई का वायरल वीडियो.

पूर्व विधायक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप
चिरईगांव विधानसभा से भाजपा के टिकट पर दो बार विधायक रहे मायाशंकर पाठक का घर भगतुआ में है. उन्होंने गांव बलुआ पहड़िया मार्ग पर इंजीनियरिंग कॉलेज खोल रखा है. आरोप है कि कॉलेज में छात्रा के साथ पूर्व विधायक ने छेड़खानी की. जब छात्रा के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो कॉलेज पहुंच कर आपत्ति जताई. इस पर पूर्व विधायक और प्रबंधक मायाशंकर ने उनसे माफी मांगी. इसी दौरान आक्रोशित परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए चेयरमैन की पिटाई कर दी. इसी दौरान वहां पर खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पूर्व विधायक ने दी सफाई.

दो वीडियो हो रहे वायरल
पूर्व भाजपा विधायक संग मारपीट को लेकर दो वीडियो सामने आए हैं. जिसमें एक विद्यालय में पूर्व विधायक से उनके चैंबर में मारपीट की जा रही है. दूसरे वीडियो में पूर्व विधायक को परिसर में खुले में कुर्सी पर बैठाकर पीटा जा रहा है. वीडियो में पूर्व विधायक जहां छेड़खानी किए जाने को लेकर माफी मांगते नजर आ रहे हैं. वहीं आक्रोशित लोगों द्वारा कई बार उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रहे हैं. मामला पूर्व विधायक से जुड़ा होने की वजह से देखते ही देखते वीडियो सुर्खियों में आ गई.

किसी ने नहीं दी तहरीर
पूर्व विधायक की पिटाई और छात्रा संग छेड़खानी के प्रकरण के संबंध में सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित पक्ष और पूर्व विधायक के पक्ष से कोई भी सामने नहीं आया है. इस मामले में जो भी स्थिति सामने आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 11, 2021, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details