उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बीच सड़क पर दबंगों ने युवक पर यूं किया हमला, वीडियो वायरल - video viral of a beaten youth in varanasi

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कुछ दबंगों द्वारा एक युवक को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बुलेट सवार दबंगों ने एक युवक को पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया.

etv bharat
बीच सड़क पर दबंगों ने युवक को पीटा.

By

Published : Dec 9, 2019, 4:12 PM IST

वाराणसी: जिले में बुलेट सवार दबंगों द्वारा एक युवक को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत सुसुवाही पंचायत भवन के पास का है. नारायणपुर गांव निवासी रोहित सिंह पर तेज रफ्तार बुलेट सवार लोगों ने हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बुलेट सवार लोगों को धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बीच सड़क पर दबंगों ने युवक को पीटा.

ईंट पत्थरों से वार कर किया लहूलुहान
पीड़ित रोहित सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार बुलेट सवार कुछ युवकों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया. रोहित ने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और देखते ही देखते ईंट और पत्थरों से वार करना शुरू कर दिया. इस घटना में रोहित के सिर पर काफी चोटें भी आई हैं.

सीओ सुधीर जयसवाल ने बताया रोहित सिंह नामक युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में 4 ज्ञात और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. मामले में सौरभ पांडे नामक एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details