उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू: सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अमित शाह के पोस्टर पर लिखा छात्रसंघ बहाल करो - two day international seminar organized

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय का माहौल इन दिनों बहुत गर्म चल रहा है. मंगलवार की रात मेडिकल स्टोर के दुकानदार और छात्र में बहस हो गई थी और देखते ही देखते यह मारपीट में तब्दील हो गई. वहीं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन में अमित शाह के आने पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

छात्रों ने पोस्टर पर अमित शाह के चेहरे पर कालिख पोता

By

Published : Oct 17, 2019, 11:24 AM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भी छात्र संघ की मांग को लेकर छात्र कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. वहीं कल रात से शुरू हुए छात्र और दवा दुकानदारों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अस्पताल के सिंह द्वार के सामने स्थित मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के दौरान मंगलवार रात छात्र और दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसका विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियों.
  • बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होना है.
  • संगोष्ठी में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें.
  • विश्वविद्यालय और बनारस परिसर में जगह-जगह कटआउट कोडिंग लगाए गए हैं.
  • छात्र संघ की मांग को लेकर छात्र पिछले दिनों लगभग 12 दिनों तक भूख हड़ताल पर बैठे रहे.

इसे भी पढ़ें:-गृहमंत्री के आने से पहले वाराणसी में बिगड़ा माहौल, BHU छात्र और दुकानदारों में बवाल

  • इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है.
  • जिस पर लिखा है छात्रसंघ बहाल करो और अमित शाह के चेहरे पर कालिख पुती है.
  • यह फोटो कहां का है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पा रही है.
  • लोगों का कहना है कि फोटो विश्वविद्यालय कैंपस का ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details