उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग की पिटाई का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान - वाराणसी ताजा खबर

वाराणसी के मच्छोदरी क्षेत्र में स्थित शौचालय में एक दबंग के द्वारा बुजुर्ग को बेरहमी से मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घायल बुजुर्ग ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी.

बुजुर्ग की पिटाई का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल
बुजुर्ग की पिटाई का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Jan 30, 2021, 12:41 PM IST

वाराणसी: जिले के मच्छोदरी क्षेत्र में शौचालय में एक बुजुर्ग को एक व्यक्ति द्वारा जमकर मारने-पीटने का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.

बुजुर्ग की पिटाई का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल

बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल
दरअसल, वायरल सीसीटीवी वीडियो वाराणसी के कोतवाली थानांतर्गत मच्छोदरी कूड़ाखाने के समीप स्थित शौचालय का बताया जा रहा है. इस सीसीटीवी फुटेज में मच्छोदरी कूड़ाखाने के समीप स्थित शौचालय में बुज़ुर्ग को लात-जूतों से पीटा जा रहा है. वहीं मारने वाला शख्स बुजुर्ग के उम्र का लिहाज भी नहीं कर रहा हैं. बुजुर्ग व्यक्ति को बड़ी ही बेरहमी से पीटा जा रहा है.

जब वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज के सम्बन्ध में थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो बुजुर्ग व्यक्ति है वो शौचालय पर कार्य करते हैं. वहीं विष्णु यादव नामक क्षेत्रीय व्यक्ति से किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था. जिसपर विष्णु यादव ने राधेश्याम नामक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई की है. इस संबंध में राधेश्याम की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details