वाराणसी: भोजपुरी सिनेमा में खूबसूरत अदाओं के लिए जानी जाने वाली अदाकारा रानी चटर्जी (Bhojpuri actress Rani Chatterjee) के जलवे सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलते हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर सभी सोशल मीडिया साइट्स पर वह काफी एक्टिव हैं. फिल्म की शूटिंग से लेकर अपनी निजी लाइफ के तमाम अलग-अलग हिस्सों को रानी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. अब उनका एक नया वीडियो (Actress Rani Chatterjee Video)सामने आया है. इसमें वह फिल्म शूटिंग के दौरान भी खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करती नजर आ रहीं हैं.
रानी चटर्जी अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं. इस दौरान वह सोशल मीडिया पर शूंटिंग स्पॉट से ही अलग-अलग वीडियो और शॉर्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करतीं हैं. रानी ने दो दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ वीडियो अपलोड किए हैं. इनमें एक वीडियो में वह जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहीं हैं.
वहीं एक और वीडियो में वह अपनी फिल्म शूटिंग के दौरान खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए साड़ी पहन कर ही शूटिंग स्पॉट पर एक्सरसाइज करती नजर आ रही है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स अदाकारा रानी चटर्जी की फिटनेस को लेकर जागरूकता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.