वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं बीएचयू कोविड अस्पताल के बाहर कोरोना संक्रमित मरीजों को घंटों बेड के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. बेड की कमी का हवाला देते हुए गंभीर कोरोना मरीजों को घंटों इंतजार कराया जा रहा है. बीएचयू कोविड अस्पताल की लापरवाही का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो मरीज के परिजन ने बनाया है.
बीएचयू में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बीएचयू में इस तरह का मामला सामने आया है. मरने के दो दिन पहले एक संक्रमित मरीज का अपने किसी परिजन से नजदीक से बात करने का आडियो वायरल हुआ था, जिसे बीएचयू ने खारिज कर दिया था. जानकारों की मानें तो प्रदेश और केंद्र सरकार के अस्पतालों के बीच सामंजस्य न होना और बेड की कमी के कारण इस तरह की परेशानी मरीजों को झेलनी पड़ रही है.