उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना मरीजों के साथ हो रही लापरवाही का वीडियो वायरल - वाराणसी की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना मरीजों के साथ हो रही लापरवाही का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो बीएचयू कोविड अस्पताल का बताया जा रहा है.

etv bharat
बीएचयू में कोरोना मरीजों के साथ लापरवाही का वीडियो वायरल.

By

Published : Jul 21, 2020, 11:03 PM IST

वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं बीएचयू कोविड अस्पताल के बाहर कोरोना संक्रमित मरीजों को घंटों बेड के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. बेड की कमी का हवाला देते हुए गंभीर कोरोना मरीजों को घंटों इंतजार कराया जा रहा है. बीएचयू कोविड अस्पताल की लापरवाही का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो मरीज के परिजन ने बनाया है.

बीएचयू में कोरोना मरीजों के साथ लापरवाही का वीडियो वायरल.


बीएचयू में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बीएचयू में इस तरह का मामला सामने आया है. मरने के दो दिन पहले एक संक्रमित मरीज का अपने किसी परिजन से नजदीक से बात करने का आडियो वायरल हुआ था, जिसे बीएचयू ने खारिज कर दिया था. जानकारों की मानें तो प्रदेश और केंद्र सरकार के अस्पतालों के बीच सामंजस्य न होना और बेड की कमी के कारण इस तरह की परेशानी मरीजों को झेलनी पड़ रही है.


एक मिनट से अधिक का दो वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि मरीज के साथ अस्पताल में पहुंचा व्यक्ति डाॅक्टरों से बता रहा है कि पिछले कई घंटों से मरीज एंबुलेंस में पड़ा है. अभी तक कुछ उपाय नहीं किया गया. इस पर डॉक्टर ने कहा कि हमारे पास बेड नहीं है. बेड खाली होने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं. वहीं इस पूरे मामले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह ने इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कही.

वहीं जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1200 से अधिक है. साथ ही एक्टिव मरीज का आंकड़ा भी 800 के पार पहुंच चुका है. वहीं करीब 500 कोरोना संक्रमितों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल के डिस्चार्च किया जा चुका है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details