उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार और यूपी चुनाव में जीत के बाद भाजपाइयों ने निकाला विजयी जुलूस - सेवापुरी बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

उत्तर प्रदेश उपचुनाव और बिहार में हुए विधानसभा में चुनाव में मिली प्रचंड जीत की खुशी वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवापुरी राजातालाब बाजार में एक दूसरे को मिठाई खिलाई और ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला विजयी जुलूस.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला विजयी जुलूस.

By

Published : Nov 12, 2020, 7:22 PM IST

वाराणासी :उत्तर प्रदेश उपचुनाव और बिहार में हुए विधानसभा में चुनाव में मिली प्रचंड जीत की खुशी जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई. सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के राजातालाब बाजार में सेवापुरी विधानसभा के भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

ढोल-नगाड़ों के साथ निकाला जुलूस

इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बाजार में ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया. विजय जुलूस में पूर्व भाजपा प्रत्यासी सेवापुरी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, जिला कार्यसमिति सदस्य उपेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य प्रेम शंकर पाठक, राजातालाब मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बिंद, मंडल महामंत्री सतेंद्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अनिल पांडे, नीरज पांडे, सेक्टर संयोजक बच्चन राम सहित कई लोग मौजूद रहे.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला विजयी जुलूस.
भाजपा की योजनाओं का लोगों ने किया समर्थन

सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व प्रत्यासी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कई प्रदेशों में हुए उप चुनाव में प्रचंड जीत भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं से हुई है. इसी क्रम में मिर्ज़ामुराद बाजार स्थित मंडल कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बिंद के नेतृत्व में उप चुनाव में प्रचंड जीत को लेकर खुशियां मनाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details