उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा और चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार - मुर्दहा चौकी इंचार्ज

चोलापुर देहात पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है. उसके पास से चोरी की गई 4 बाइक, एक तमंचा जिंदा, कारतूस बरामद हुआ है.

etv bharat
चोरी की चार बाइक

By

Published : Feb 27, 2022, 11:04 PM IST

वाराणसी: जनपद चोलापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर और चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने शातिर चोर के विरुद्ध आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है.

चोलापुर देहात पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है. उसके पास से चोरी की गई 4 बाइक, एक तमंचा जिंदा, कारतूस बरामद हुआ है. मुर्दहा चौकी इंचार्ज राकेश राय गौतम, हेड कांस्टेबल मुरारी सिंह यादव के साथ संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग आयर बाजार में कर रहे थे. तभी उन्हें मुखबीर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए बंद पड़े बाबा ईट भट्ठा के पास गड्ढे में छिपा कर रखा हुआ है. अगर दबिश दी जाए तो पकड़ा जा सकता है.

इस सूचना पर चौकी इंचार्ज राकेश राय गौतम ने उ.नि जैसवारा विजय कुमार, हेड कांस्टेबल मुरारी सिंह यादव के साथ मुखबीर के बताए गए स्थान पर दबिश की. वहां एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठा दिखाई पड़ा. पुलिस को देख युवक ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसे पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें:सगाई में रिश्तेदार बनकर पहुंचा चोर, पलक झपकते ही रुपये और आभूषणों से भरा बैग लेकर हुआ फरार

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम भोला गुप्ता उर्फ आकाश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय कल्लू प्रसाद गुप्ता निवासी पुआरी खुर्द थाना बड़ागांव जनपद का बताया है. और पहले भी जेल जाने की बात कबूल की है. चोलापुर पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details