उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति ने जाना काशी का हाल, बोले- कोरोना को हराने में देश का साथ दें - राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल को फोन किया और परिवार सहित काशी का कुशलक्षेम लिया.

vice president venkaiah naidu
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू.

By

Published : May 28, 2020, 12:41 PM IST

वाराणसी: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल को फोन कर परिवार सहित काशी का हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने सभी से अपील की कि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें और अपना योगदान देकर लॉकडाउन को सफल बनाने के साथ कोरोना वायरस को हराने में देश का साथ दें.

बता दें देश के साथ-साथ कोरोना वायरस ने जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना पांव पसारना शुरू किया हैं. इससे सभी लोग काफी परेशान हैं, जहां हर दिन बढ़ते केसों ने शहरवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है तो वहीं प्रशासनिक अमले के माथे पर भी इसको लेकर चिंता दिख रही है. शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के द्वारा हर संभव मदद की जा रही है जिससे इस महामारी को हराया जा सके और सभी लोग सुरक्षित रहें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुरुआती दौर में काशी के विभिन्न जनप्रतिनिधियों को फोन कर उनका कुशलक्षेम और बनारस की जनता का हाल जाना था. सभी से ये अपील भी की थी कि सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए शासन-प्रशासन की बातों को मानें. इसी क्रम में भारत के उपराष्ट्रपति और भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल को फोन किया और परिवार सहित काशी का कुशलक्षेम लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details