वाराणसी: वाराणसी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज (Vice President Jagdeep Dhankhar in Varanasi) आगमन होना है. उपराष्ट्रपति के वाराणसी आगमन को लेकर शहर के अलग-अलग रास्तों पर रूट डायवर्जन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मुस्कायत किया जा रहा है. उपराष्ट्रपति वाराणसी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के साथ इसी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.
वाराणसी में आज भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से 51 वा राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है. 2 नवंबर से 4 नवंबर 3 दिनों तक चलने वाले अधिवेशन की शुरुआत उपराष्ट्रपति को ही करनी है. देश-विदेश से कॉर्पोरेट कंपनियों के सचिवों और संगठन के प्रतिनिधियों के अलावा सम्मेलन में कानून व न्याय मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उनकी मौजूदगी में कॉर्पोरेट नीति कठिनाई और भविष्य की राजनीति पर मंथन होगा.
संस्थान के वाराणसी शाखा के अध्यक्ष की सोनाली गुप्ता और कार्यालय प्रभारी आशीष तिवारी ने बताया कि बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में तीन दिनों तक चलने वाले सम्मेलन में शासन और तकनीक के जरिए सशक्त सतत भविष्य से जुड़े अलग-अलग विषयों पर आधारित कुल सात सत्र पूरे किए जाएंगे. सम्मेलन में कार देखो समूह के सह संस्थापक और सीईओ अमित जैन कॉरपोरेट सेक्टर को बढ़ावा देने के टिप्स देंगे. तीन दिनों तक कंपनियों की कार्य पद्धति में सुधार नीतियों में बदलाव रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कानून में बदलाव की गुंजाइश आदि मुद्दों पर मंथन किया जाएगा.
इस अधिवेशन में G20 एंपावरिंग सस्टेनेबल फ्यूचर थ्रू गवर्नेंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर फोकस किया जा रहा है. कुल 1800 कंपनी सचिव इस आयोजन में शिरकत करेंगे. दोपहर 3:00 बजे के लगभग इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत उपराष्ट्रपति के हाथों होगी 4 नवंबर तक यह कार्यक्रम वाराणसी में चलेगा. वही आज वाराणसी में उपराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर कई स्थानों पर रूट डायवर्जन लागू किया जा रहा है.
यहां से डाइवर्जन लागू रहेगा: हरहुआ पंचक्रोशी तिराहा व चौराहा से हरहुआ वाजिदपुर तिराहा-लमही से रिंग रोड की तरफ जाएंगे वाहन-गिलट बाजार तिराहा से सेंट्रल जेल रोड शिवपुर बाजार-भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार-अंधरापुल से नदेसर की तरफ-ताड़ीखाना तिराहा से चौकाघाट चौराहा की तरफ-तेलियाबाग तिराहा से अंधरापुल की तरफ- चौकाघाट लकडमंडी से संविवि कुलपति आवास की तरफ-पिपलानी कटरा कबीरमठ तिराहा से रामकटोरा की तरफ.
इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन: जीवनदीप स्कूल चांदमारी से टीएफसी-चांदमारी चौकी के आगे अंडर पासवे से रिंग रोड पर-विशेश्वरगंज तिराहा से मैदागिन चौराहा-रामापुरा चौराहा से गोदौलिया चौराहा गोदौलिया चौराहा से मैदागिन चौराहा मैदागिन चौराहा से किसी गोदौलिया चौराहा-मजदा से रामापुरा चौराहा -बेनिया तिराहा से रामापुरा चौराहा यहां रहेगी वाहन पर्किंग की व्यवस्था-टीएफसी परिसर के अंदर गेट संख्या एक पास -टीएफसी परिसर के पीछे सड़क पर.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का वाराणसी दौरा आज, कंपनी सचिव अधिवेशन में होंगे शामिल - Vice President Jagdeep Dhankhar in Varanasi
वाराणसी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज (Vice President Jagdeep Dhankhar in Varanasi) पहुंचेंगे. वो यहां कंपनी सचिव अधिवेशन में शामिल होंगे.
Etv Bharat वाराणसी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 2, 2023, 7:59 AM IST