उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वविद्यालय परिसर में देर रात झाड़ू लगाने लगे कुलपति और वाराणसी के जिलाधिकारी, जानें पूरा मामला

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) में कूड़े की ढ़ेर देख राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने फटकार लगाई थी. इसके बाद बाद कुलपति और डीएम झाड़ू लेकर विश्वविद्यालय परिसर की सफाई करने लगे.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 1:07 PM IST

वाराणसी: काशी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के परिसर में देर रात कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने झाड़ू लगाया, उनके साथ डीएम एस. राजलिंगम सहित नगर निगम के कई अधिकारी भी मौजूद रहे, ऐसा क्या था कि इतनी रात में अचानक कुलपति और बनारस प्रशासन को झाड़ू लगाने की नौबत आ गई. जानें आखिर क्या हुआ था ?

राज्यपाल की फटकार के बाद झाड़ू लगाते कुलपति और डीएम.

विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंची थी राज्यापाल
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान मेधावियों को मेडल और उपाधियां बांटी गई थीं. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल थीं. राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों के संपन्न होने के बाद दोपहर लगभग 2 बजे विश्वविद्यालय का भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ ही वाराणसी का पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था. राज्यपाल परिसर का निरीक्षण कर रही थीं. इसी दौरान उन्होंने परीक्षा भवन में कूड़े के ढेर और बिखरी हुई कापियां देखीं, जिससे वह विश्वविद्यालय प्रशासन पर नाराज हो गई. उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और रात में दोबारा जांच करने की बात कही.

विश्वविद्यालय में कूड़े के अंबार पर राज्यपाल हुई नाराज.

कुलपति और जिलाधिकारी झाडू लेकर जुटे रहे
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में गंदगी देखने के बाद राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को फटकार लगाई और दोबारा आकर जांच करने की बात कही. राज्यपाल की इस हिदायत के बाद शाम 4 बजे ही बंद हो जाने वाले विश्वविद्यालय के कार्यालय रात भर खुले रहे. यहां तक कि खुद विश्वविद्यालय के कुलपति कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने झाड़ू उठाकर विश्वविद्यालय की साफ-सफाई शुरू कर दी. उनके साथ ही विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी जुटे रहे. रात में वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम नगर निगम की टीम के साथ परिसर पहुंचे. इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला और विश्वविद्यालय के कर्मचारी रात 8 बजे तक सफाई में जुटे रहे. हालांकि राज्यपाल रात में जांच के लिए नहीं पहुंचीं.

नगर निगम के कर्मचारियों के साथ झाड़ू लगाते कुलपति और डीएम.

सभी कार्यालयों में चलाया जाएगा स्वच्छता कार्यक्रम
कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि 'विश्वविद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सहभाग किया. शास्त्रों के अनुसार जिस घर में हर रोज सुबह साफ-सफाई होती है. वहां लक्ष्मी अपना घरौंदा बनाकर रहती हैं. स्वच्छ माहौल में सकारात्मकता का वास होता है. ऐसे घर में कभी किसी बात की कमी नहीं रहती है. उन्होंने बताया कि 'वास्तु के अनुसार घर को सजाना-संवारना, साफ-सुथरा रखना एक जरूरत है, जो वहां रहने वालों के जीवन की बाधाएं दूर कर खुशियां और सफलता दिलाने में सहायक होती है. रविवार को सभी कार्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में देव दीपावली पर जलेंगे 11 लाख दीये, फूलों से सजेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार

यह भी पढ़ें- उन्नाव में 18 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details