वाराणसी: काशी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के परिसर में देर रात कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने झाड़ू लगाया, उनके साथ डीएम एस. राजलिंगम सहित नगर निगम के कई अधिकारी भी मौजूद रहे, ऐसा क्या था कि इतनी रात में अचानक कुलपति और बनारस प्रशासन को झाड़ू लगाने की नौबत आ गई. जानें आखिर क्या हुआ था ?
विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंची थी राज्यापाल
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान मेधावियों को मेडल और उपाधियां बांटी गई थीं. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल थीं. राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों के संपन्न होने के बाद दोपहर लगभग 2 बजे विश्वविद्यालय का भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ ही वाराणसी का पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था. राज्यपाल परिसर का निरीक्षण कर रही थीं. इसी दौरान उन्होंने परीक्षा भवन में कूड़े के ढेर और बिखरी हुई कापियां देखीं, जिससे वह विश्वविद्यालय प्रशासन पर नाराज हो गई. उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और रात में दोबारा जांच करने की बात कही.
कुलपति और जिलाधिकारी झाडू लेकर जुटे रहे
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में गंदगी देखने के बाद राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को फटकार लगाई और दोबारा आकर जांच करने की बात कही. राज्यपाल की इस हिदायत के बाद शाम 4 बजे ही बंद हो जाने वाले विश्वविद्यालय के कार्यालय रात भर खुले रहे. यहां तक कि खुद विश्वविद्यालय के कुलपति कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने झाड़ू उठाकर विश्वविद्यालय की साफ-सफाई शुरू कर दी. उनके साथ ही विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी जुटे रहे. रात में वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम नगर निगम की टीम के साथ परिसर पहुंचे. इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला और विश्वविद्यालय के कर्मचारी रात 8 बजे तक सफाई में जुटे रहे. हालांकि राज्यपाल रात में जांच के लिए नहीं पहुंचीं.