उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी के घाटों पर विवादित पोस्टर लगाने वालों को 'विहिप' ने दिखाया बाहर का रास्ता - विश्व हिंदू परिषद

काशी के घाटों पर विवादित पोस्टर लगाने वालों को विहिप ने संगठन से किया निष्कासित. विहिप और बजरंग दल के बैनर तले घाटों पर लगाए गए थे विवादित पोस्टर. इन पोस्टरों के माध्यम से गंगा घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगाई थी रोक.

etv bharat
काशी के घाटों पर विवादित पोस्टर लगाने वालों को 'विहिप' ने दिखाया बाहर का रास्ता

By

Published : Jan 10, 2022, 7:18 PM IST

वाराणसी : काशी के गंगा घाटों पर विवादित पोस्टर चस्पा करने के मामले में कानूनी कार्रवाई के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी कार्रवाई की है. विहिप ने इस प्रकरण से जुड़े संगठन के 2 सदस्यों को विहिप से बाहर कर दिया है. इस बात की पुष्टि प्रांत के मंत्री आनंद सिंह ने की है.

गौरतलब है कि गंगाघाट किनारे विहिप व बजरंग दल के बैनर तले एक विवादित पोस्टर प्रमुख घाटों पर चस्पा किया गया था. इन पोस्टरों में गंगा घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की बात लिखी गई थी. इन पोस्टरों के खिलाफ पूरे शहर के लोगों ने विरोध किया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शांतिभंग करने के आरोप में विहिप महानगर मंत्री राजन गुप्ता व बजरंगदल महानगर संयोजक निखिल त्रिपाठी 'रुद्र' को गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस की कार्रवाई के बाद अब विहिप ने विवादित पोस्टर लगाने वाले संगठन के 2 सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस बाबत विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री आनंद सिंह ने फोन पर बताया कि विवादित पोस्टर लगाना लोगों का निजी मामला था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

इस संबंध में संगठन ने किसी तरह का कोई आदेश नहीं दिया था. यह कृत्य अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है. इसलिए संगठन ने पोस्टर लगाने वाले 2 सदस्यों को बाहर कर दिया है. अब इन लोगों का संगठन से कोई संबंध नहीं है.

इसे पढ़ें- घाटों पर विवादित पोस्टर चस्पा करने के मामले में पुलिस ने विहिप और बजरंग दल पदाधिकारियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details