उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: वरुणा कॉरिडोर पर जल्द दौडेंगी गाड़ियां

वाराणसी को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने नई कार्य योजना बनाई है. शहर के ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए अब वरुणा कॉरीडोर का प्रयोग किया जाएगा, इसके माध्यम से शहर के कई रास्तों की दूरी को भी कम करने में मदद मिलेगी.

etv bharat
varuna corridor

By

Published : Dec 17, 2019, 11:58 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सपनों पर अब गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. वरुणा कॉरिडोर पर जल्द ही मोटर साइकिल और ई-रिक्शा फार्राटा भरते नजर आएंगे. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि कुछ काम बाकी है जो दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद कॉरिडोर पर वाहन चल सकेंगे.

वरुणा कॉरिडोर पर जल्द दौडेंगी गाड़ियां.


वरुणा चैनेलाइजेशन योजना के अंतर्गत लगभग 210 करोड़ की लागत से बन रहे वरुणा कॉरिडोर मार्ग पर आगामी 2 से 3 माह के अंदर ई-रिक्शा एवं दो पहिया वाहन फर्राटा भरेंगे. जिससे शहर में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बाइक से स्वयं कॉरिडोर का निरीक्षण भी बीते दिनों किया था.

इसे भी पढ़ेंः-नागरिकता संशोधन कानून: प्रदर्शनकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए काशी में किया गया हवन

जो भी कमियां मिली है उसको जल्द दुरुस्त कराया जा रहा है. सिंचाई विभाग की तरफ से पाथवे पक्का किए जाने के बाद लगभग डेढ़ किलोमीटर कच्चे पाथवे को भी तैयार करने का काम किया जा रहा है. बीच में दो सीवर लाइन पड़ती हैं, जिसे लेकर भी काम शुरू हुआ है. एक रेलवे की लाइन आने की वजह से उस दिशा में भी एनओसी लेकर काम आगे बढ़ाया जा रहा है.
-दीपक अग्रवाल, कमिश्नर

ABOUT THE AUTHOR

...view details