वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सपनों पर अब गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. वरुणा कॉरिडोर पर जल्द ही मोटर साइकिल और ई-रिक्शा फार्राटा भरते नजर आएंगे. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि कुछ काम बाकी है जो दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद कॉरिडोर पर वाहन चल सकेंगे.
वरुणा चैनेलाइजेशन योजना के अंतर्गत लगभग 210 करोड़ की लागत से बन रहे वरुणा कॉरिडोर मार्ग पर आगामी 2 से 3 माह के अंदर ई-रिक्शा एवं दो पहिया वाहन फर्राटा भरेंगे. जिससे शहर में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बाइक से स्वयं कॉरिडोर का निरीक्षण भी बीते दिनों किया था.