वाराणसी : देशभर के टोल प्लाजा पर कैश लेन देन पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा फैसला लिया गया है. इसके बाद बिना फास्टैग वाले वाहन पास नहीं होंगे. कैशलेस लेनदेन पर पेनाल्टी लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है. इस समय डाफी टोल प्लाजा पर कहने को सभी लेन फास्टैग है. लेकिन बड़ी संख्या में कैश टोल देने वाले वाहन गुजर रहे हैं. ईंधन व समय की बचत सहित जाम से मुक्ति को लेकर नोटबंदी के बाद सरकार ने कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए फास्टैग पर जोर दिया था.
आरएफआईडी का होता है इस्तेमाल
टोल प्लाजा पर कैशलैस ट्रांजैक्शन के लिए फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल होता है. जिसमें चिप के माध्यम से वाहन के विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है. जैसे ही गाड़ी आती है टोल प्लाजा पर लगा फास्टैग सेंसर चिप को स्कैन कर लेता है. जिससे चलती गाड़ी से ऑनलाइन टोल के पैसे कट जाते हैं. फास्टैग के लिए इसे रिचार्ज और बैंक अकाउंट से जोड़ा जाता है. पैसे खत्म हो जाने पर रिचार्ज या अकाउंट में पैसे डालने पड़ते हैं.
ऐसे मिलता है फास्टैग