वाराणसी: चितईपुर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है. शातिर वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया. वाहन चोर जिस बाइक से घूम रहा था वो चोरी की थी और उस पर कार का नंबर दर्ज था. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसकी चालाकी देखकर माथा घूम गया. वाराणसी चितईपुर पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और उसको जेल भेज दिया गया है. बाइक के असली मालिक को भी पुलिस ने तलाश लिया है.
बाइक पर कार का नंबर लगाकर घूम रहा था चोर, पुलिस के हत्थे चढ़ा
वाराणसी चितईपुर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार. बाइक पर कार का नंबर दर्ज करवाकर घूम रहा था शातिर चोर. पुलिस द्वारा मोबाइल एप के जरिए चेक करने पर निकला कार का नंबर.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव : रैली और रोड शो पर पाबंदी 22 जनवरी तक बढ़ी
चितईपुर एसओ मिर्जा रिजवान बेग आदित्यनगर करौंदी मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सफेद रंग की बाइक पर सवार संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो चकमा देकर निकलने की कोशिश करने लगा. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे रोक लिया. वहीं, कागजात दिखाने के नाम पर युवक बहाना बनाने लगा. पुलिस ने बाइक के नंबर प्लेट पर लिखे नम्बर को मोबाइल एप के जरिए चेक किया तो चौंक पड़ी. इसमें वह नम्बर एक कार का बताया जा रहा था. पुलिस ने तत्काल युवक को गिरफ्त में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो असलियत का पता चला.
युवक ने पूछताछ में अपना नाम करौंदी निवासी चन्द्रजीत विश्वकर्मा बताया है. उसने बताया कि 1 दिसम्बर को आदित्यनगर के पास से बाइक को चुराया था. आपराधिक गतिविधियों के बाद भी पकड़ा न जाए इसलिए उस पर कार का नम्बर लिखवा दिया था. बाइक नम्बर चेक करने पर उसके असली मालिक का पता चला. चोरी हुई बाइक तरना शिवपुर निवासी सुशील पटेल की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप