सब्जियों ने बिगड़ा किचन का बजट, प्याज निकाल रहा आंसू-टमाटर भी हुआ 'लाल' - सब्जियों में महंगाई
बारिश के चलते आम लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. वाराणसी में सब्जियों के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. ग्राहकों का कहना है कि सब्जियों के दाम इस कदर बढ़ गये हैं कि, महंगाई बढ़ने से अब सब्जियों का सहारा भी छोड़ना होगा.
सब्जी विक्रेताओं से बातचीत.
By
Published : Oct 28, 2020, 9:59 AM IST
वाराणसी: इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. सब्जियों के दाम बढ़ने के चलते महिलाओं के घर का बजट भी बिगड़ गया है. महंगाई से ग्राहक सब्जी की खरीदारी भी कम कर रहे हैं. सब्जियों के हाल जानने के लिए ईटीवी भारत ने सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की.
सब्जी विक्रेताओं से बातचीत.
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बारिश के कारण सब्जियों की आवक कम हो रही है. आवक कम होने से कुछ सब्जियां दूसरे राज्य में सप्लाई भी की जा रही हैं. जिसकी वजह से बाजार में सब्जियों की कमी हो गई है. लिहाजा सब्जियों के दामों में वृद्धि की गई. उन्होंने बताया कि दाम बढ़ने के दुकानों पर ग्राहक भी कम आते हैं.
वहीं ग्राहकों का कहना है कि पहल 100 रुपये की सब्जी 2 से 3 दिन चलती थी, लेकिन अब एक दिन के लिए भी काफी नहीं हो रही है. टमाटर 50 रुपये प्रति किलो हो गया है. प्याज के दाम 90 रुपये प्रति किलो हो गए. उनका कहना है कि पहले दाल महंगी थी तो सब्जी सहारा बनी थी, लेकिन अब सब्जी भी महंगी हो गई तो लगता है कि नमक रोटी खाकर ही गुजारा करना पड़ेगा.