वाराणसीः सब्जियों के बढ़ते दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सब्जी के साथ फ्री में मिलने वाला धनिया आज 400 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं आलू के भाव में भी अचानक तेजी आ गई है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों में आई उछाल का कारण बारिश है. जिसकी वजह से सब्जियां मार्केट में कम आ रही हैं और हमें सब्जी ऊंचे दामों पर मिल रही है. खरीदारों को ऊंचे दाम पर सब्जियां मिल पा रही हैं. दुकानदारों का कहना है कि यदि इसी तरीके से बारिश लगातार जारी रही तो और भी सब्जियों के दाम बढ़ने की आशंका है.
लॉकडाउन के दौरान सब्जी विक्रेता फ्री में धनिया पत्ता ग्राहकों को दे दिया करते थे, लेकिन आज धनिया का दाम 400 रुपये किलो हो गया है. अन्य सब्जियों के दाम में भी काफी उछाल देखा जा सकती है. सब्जियों के दामों में आए उछाल की वजह से रसोई का बजट पूरी तरीके से फेल हो चुका है. महिलाओं का मानना है कि जिस तरीके से सब्जी के दाम बढ़ रहे हैं, उससे घर का खर्च चलाने में दिक्कत आ रही है. जिस मात्रा में पहले सब्जी की खरीद होती थी, अब उससे कम लेना पड़ रहा है.