वाराणसी:वाराणसी विकास प्राधिकरण(वीडीए) प्रशासन ने मास्क नहीं लगाने पर बुधवार को अपने एक एई का चालान काट 500 रुपये का अर्थदंड लगाया. साथ ही एई को ताकीद कि गई कि भविष्य में ऐसी गलती कोई न करे. वहीं, अगर कोई कर्मी ऐसा करता है तो उसे भी दंडित किया जाएगा.
कोरोना की तीसरी लहर के बीच यह पहली घटना है जिसमें किसी सरकारी विभाग ने अपने ही कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की है. वीडीए वीसी ईशा दुहन की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वीसी ने जारी आदेश में सभी कर्मचारियों को मास्क पहनने को लेकर सख्ती की है. साथ ही कहा कि विभागीय कर्मचारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें, नजरअंदाज न करें.
शिकायत पेटिका की व्यवस्था
इस बीच वीडीए में कोविड-19 हेल्पडेस्क को सक्रिय कर दिया गया है. विभाग में आने वाले सभी फरियादियों को पास बनाने की अनिवार्यता कर दी गई है. कोरोना को देखते हुए शिकायत पेटिका की व्यवस्था की गई है ताकि कोई फरियादी बिना विभाग में प्रवेश किए ही अपनी बात को विभागीय पटल पर पहुंचा सकें. वीडीए वीसी का कहना है कि रोजाना शाम को पेटिका खोली जाएगी और उसे संबंधित अधिकारी के पास पहुंचाया जाएगा. उन्होंने शिकायतों का संदर्भ ऑनलाइन वीडीए की वेबसाईट पर दर्ज करने के साथ ही उसकी रोजाना मॉनिटरिंग का निर्देश दिया है.
इसे भी पढे़ं-नहीं पहना मास्क तो लगेगा 500 रुपये का जुर्माना