वाराणसी: काशी के विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अवैध प्लाटिंग एवं भवन निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण एवं सील की कार्रवाई की गई. इसके तहत प्रवर्तक टीम द्वारा वार्ड मुगलसराय एवं शिवपुर में सील एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष निर्देश पर संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा शुक्रवार को अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.
अवैध प्लाटिंग पर चला वीडीए का बुलडोजर
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अवैध प्लाटिंग एवं भवन निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण एवं सील की कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत प्रवर्तक टीम द्वारा वार्ड मुगलसराय एवं शिवपुर में सील एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.
vda bulldozer run on illegal plotting in varanasi
अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
मुगलसराय वार्ड के अंतर्गत बहादुरपुर रोड पर प्रतीक अग्रवाल द्वारा लगभग 35 बीघा में अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी. अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं मुगलसराय पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. कार्रवाई में जोनल अधिकारी अनिल दुबे, क्षेत्रीय जोनल देवचन्द्र राम, चन्द्रभानु एवं अवर अभियंता धन्नीराम, क्षेत्रीय अवर अभियंता आरके सिंह एवं अनिल सिंघल शामिल थे.