उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध प्लाटिंग पर चला VDA का बुलडोजर - वाराणसी समाचार

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में हो रही अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण की संयुक्त प्रवर्तन टीम ने 66 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की.

अवैध प्लाटिंग पर चला वीडीए का बुलडोजर
अवैध प्लाटिंग पर चला वीडीए का बुलडोजर

By

Published : Jan 16, 2021, 1:17 AM IST

वाराणसी: शहर में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग के खिलाफ वीडीए (वाराणसी विकास प्राधिकरण) द्वारा समय-समय पर ध्वस्तिकरण एवं सील की कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस के सहयोग से सिकरौल एवं मुगलसराय में 66 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई.

बता दें कि वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर शहर में हो रही अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण की संयुक्त प्रवर्तन टीम ने अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की.

सिकरौल वार्ड के अंतर्गत मौजा ऐढ़े में लगभग 06 बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं शिवपुर पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. कार्रवाई में जोनल अधिकारी परमानंद यादव, क्षेत्रीय जोनल एवं वीरेंद्र प्रताप मिश्रा, अवर अभियंता हीरालाल गुप्ता, क्षेत्रीय अवर अभियंता रामचन्द्र, प्रमोद कुमार तिवारी, परमानंद दुबे एवं आनंद कुमार अस्थाना शामिल थे.

इसी क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा मुगलसराय वार्ड के अंतर्गत ग्राम चंद्रखा मौजा गोधना, मुगलसराय बाईपास रोड जिला चंदौली में संजय सिंह द्वारा लगभग 60 बीघे में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं अलीनगर पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details